उन्नाव, 3 सितम्बर। मूल अधिकार एसोसिएशन द्वारा आज दो कोरोना योद्धाओं को कोरोना योद्धा सम्मान-2020 से सम्मानित किया गया। मूल अधिकार एसोसिएशन की प्रदेश इकाई के सीमित पदाधिकारी कोरोना प्रोटोकॉल का पूर्ण पालन करते हुए पहले कोतवाली परिसर में स्थित प्रभारी निरीक्षक आवास परिसर में जाकर उन्नाव कोतवाल दिनेश चंद्र मिश्र को अंग वस्त्र, स्मृति चिन्ह देने के पश्चात कोरोना योद्धा सम्मान पत्र प्रदान कर सम्मानित किया।
इस अवसर पर मूल अधिकार एसोसिएशन संरक्षक मंडल के पदाधिकारी एवं जिला पत्रकार संघ उन्नाव अध्यक्ष सिद्धनाथ तिवारी ने कहा कि उन्नाव जनपद में कोरोना संक्रमण को सामुदायिक संक्रमण से बचाने में उन्नाव पुलिस की अहम भूमिका रही। श्री तिवारी ने यह भी कहा कि जनपद में पहला संक्रमित मरीज जो जमातियो के कारण संक्रमित हुआ था और उन्नाव में छिपा था, उसे खोज निकालने सहित शहर उन्नाव को संक्रमण से बचाने में शहर कोतवाल दिनेश चंद्र मिश्र का अहम योगदान रहा।
मूल अधिकार एसोसिएशन के प्रदेश सचिव सौरभ मिश्र ने कहा कि मूल अधिकार एसोसिएशन द्वारा प्रदेश के अनेक जनपदों में चुने हुए कोरोना योद्धाओं को सम्मानित किया जा चुका है इनमें लखनऊ, रायबरेली व उन्नाव के कई सरकारी व निजी चिकित्सक, पुलिस अधिकारी व सामाजिक कार्यकर्ता शामिल हैं। इसी श्रंखला में उन्नाव कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक दिनेश चंद्र मिश्र को सम्मानित किया गया।
इसके पश्चात मूल अधिकार एसोसिएशन टीम ने सदर पशु चिकित्सालय जाकर उसी परिसर में उप मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ० निर्मल कुमार को अंग वस्त्र, स्मृति चिन्ह के साथ कोरोना योद्धा सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया।
इस अवसर पर एसोसिएशन संरक्षक सिद्धनाथ तिवारी ने कहा कि कोरोना काल में अपना दर्द ना बता पाने वाले पशुओं को रोग मुक्त बनाए रखने में डॉक्टर निर्मल कुमार जैसे संवेदनशील पशु चिकित्सक विरले ही होंगे। इस मौके पर ख्याति प्राप्त कवि अतुल मिश्र ने भी डॉक्टर निर्मल कुमार के सम्मान में 4 पंक्तियां पढ़ी।
मूल अधिकार एसोसिएशन के प्रदेश सचिव सौरभ मिश्र ने पशुओं की चिकित्सा सेवा में डॉक्टर निर्मल कुमार को बेजोड़ बताया। कार्यक्रम का संचालन मूल अधिकार एसोसिएशन के राष्ट्रीय सचिव श्रीराम पाण्डेय ने किया तथा उन्होंने दोनों ही सम्मान प्राप्त करने वाले कोरोना योद्धाओं को सम्मान लेने की स्वीकृति देने के लिए आभार व्यक्त किया।