रायबरेली के सरेनी थाने में अगर आप किसी से विवाद करके पहुंचे तो होगा 151 में चालान। लोगों की माने तो लगभग हर विवादित मामले में 151 में धड़ल्ले से चालान हो रहा है, ऐसा लगता है संबंधित अधिकारी इसी धारा के अलावा दूसरी धारा नहीं पढ़े हैं या फिर यह धारा ही आसान है।
दो पक्षों में हुई मारपीट के मामले को लेकर थाने पहुंचे युवा मोर्चा के महामंत्री विवेक पांडे के साथ थाना अध्यक्ष ने किया गाली गलौज जिसके बाद शिवतोष मिश्रा की अगुवाई में युवा मोर्चा के गुस्साए युवाओं ने विरोध प्रदर्शन किया, पुलिस प्रशासन मुर्दाबाद के नारे लगाये।
मामला रायबरेली जनपद के सरेनी थाने का है जहां रामदुलारी नामक पीड़िता जिसका उसके गांव के ही कुछ लोगों से विवाद हो गया था और उसी विवाद में पीड़िता के सर में गंभीर चोटें भी आई। पीड़िता के पक्ष से विवेक पाण्डेय जो युवा मोर्चा के महामंत्री हैं थाने पहुंचे और ज्यों ही पीड़िता के पक्ष से बात रखने का प्रयास किया त्यों ही थानाध्यक्ष ने मां बहन की गंदी गंदी गालियां दी और थाने से भाग जाने को कहा तत्पश्चात इस मामले की जानकारी विवेक पाण्डेय ने अपने मण्डल अध्यक्ष शिवतोष मिश्रा को फोन पर दी तो देखते ही देखते काफी संख्या में लोग तत्काल थाने पहुंचे और विरोध जताया।
वहीं पीड़िता रामदुलारी का कहना है कि मुझे रात भर थाने में बिठा कर रखा परंतु मेरा मेडिकल तक नहीं कराया गया। पत्रकारों से बातचीत करते हुए मण्डल अध्यक्ष शिवतोष मिश्रा ने कहा कि हम अपने किसी भी कार्यकर्ता का अपमान बर्दाश्त नहीं करेंगे हमारी ही सरकार में हमारे कार्यकर्ताओं को मां बहन की गंदी गंदी गालिया दी जा रही।
रामू चौहान मंडल अध्यक्ष ने बताया कि सरेनी विधायक श्री धीरेंद्र बहादुर सिंह जी ने आश्वासन दिया है कि शीघ्र ही मैं थाना अध्यक्ष से संपर्क करूंगा विधायक जी के आश्वासन पर सभी युवाओं ने विरोध स्थगित कर दिया।
इस मौके पर अनुज शुक्ला खंड कार्य r.s.s. , गोपाल बाजपेई, पप्पू मिश्रा सेक्टर अध्यक्ष बीजेपी, अमन अवस्थी बजरंग दल संयोजक, सोनू तिवारी मंडल उपाध्यक्ष युवा मोर्चा बीजेपी सहित लगभग दर्जन भर लोग उपस्थित रहे।