मूल अधिकार एसो० ने स्वतंत्रता दिवस पर कोरोना वारियर्स को सम्मानित किया


उन्नाव। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर मानवाधिकारों पर कार्य करने वाली प्रमुख संस्था मूल अधिकार एसोसियेशन ने कोरोना वारियर्स को सम्मानित कर उनके सराहनीय योगदान की  प्रशंसा की।


 


कोरोना वारियर्स का सम्मान प्राप्त करने वालो में तीन चिकित्सक सहित जनपद के ए०आर०टी०ओ० भी शामिल हैं। इन सभी को सम्मान पत्र मूल अधिकार एसोसियेशन टीम ने इनके कार्य स्थलों पर जा कर दिया।


 


सम्मान प्राप्त करने वालों में जिला चिकित्सालय के ट्रामा सेण्टर में कार्यरत वरिष्ठ हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ० अजीत सिंह, स्थानीय आवास विकास कॉलोनी के ख्याति प्राप्त चिकित्सक एवं पूर्व चिकित्साधिकारी डॉ० अरुण कुमार मिश्र, जनपद के थाना बारासगवर क्षेत्र में धानी खेड़ा स्थित कंचन क्लीनिक संचालक होम्योपैथिक चिकित्सक डॉ० विकास सिंह व जनपद के ए०आर०टी०ओ० (प्रशासन) अनिल कुमार त्रिपाठी शामिल हैं।


 


सभी सम्मान देने वाले स्थलों में मूल अधिकार एसोसियेशन के राष्ट्रीय सचिव श्रीराम पाण्डेय ने इन सभी कोरोना वॉरियर्स के कार्यों पर विस्तृत प्रकाश डालते हुए इन्हें समाज के लिए प्रेरणा स्रोत बताया, साथ ही यह भी कहा कि इन सभी को सम्मानित कर एसोसियेशन गर्व की अनुभूति कर रहा है। सम्मान देने वाली टीम में श्याम मनोहर बाजपेयी, उमेश मिश्र, नवीन कुमार जायसवाल, पुल्कित बाजपेयी के साथ संस्था के राष्ट्रीय सचिव श्रीराम पाण्डेय शामिल थे।