रायबरेली। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत संविदा में तैनात डॉक्टर्स, स्टाफ, कर्मचारी आज बेहद समस्याओं से जूझ रहे हैं। यहां गौरतलब बात यह है कि उक्त संविदा में तैनात स्टाफ अल्प वेतनभोगी है तथा इन्हें किसी भी प्रकार का भत्ता भी नहीं दिया जाता है।
आज पूरा देश कोविड-19 वैश्विक महामारी से लड़ाई लड़ रहा है। ऐसे में सभी डॉक्टर्स स्टाफ पूरी तन्मयता से क्वॉरेंटाइन सेंटर में मरीजों की सेवा में लगे हैं। यह लोग अपनी तैनाती स्थल से 70 से 100 किलोमीटर की दूरी पर इमरजेंसी हेतु जिले के दूसरी छोर पर ड्यूटी कर रहे हैं।
इन संविदा कर्मियों को शासन विभाग द्वारा कोई भी गाड़ी की सुविधा नहीं दी गई है और न ही भोजन हेतु कोई व्यवस्था, यह सभी कर्मी जो की अल्प वेतनभोगी हैं अपने निजी पैसों से गाड़ी करके लगन से ड्यूटी कर रहे हैं साथ ही निजी पैसों से भोजन व्यवस्था भी कर रहे हैं ऐसी स्थिति में इन संविदा कर्मियों के परिवार का भरण पोषण भी बाधित हो रहा है ऐसे कर्मियों को शासन द्वारा अविलंब भुगतान की व्यवस्था करनी चाहिए क्योंकि यह कर्मी भी जान जोखिम में डालकर मरीजों की दिन-रात सेवा कर रहे हैं।